वीर हुतात्मा राम कुमार कोठारी के जन्मदिवस २७ जुलाई एवं शरद कुमार कोठारी के जन्मदिवस १४ अक्टूबर के अवसर पर राम शरद कोठारी स्मृति संघ प्रत्येक वर्ष सेवाभावी कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इन महत्ती दिवसों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों जैसे गौसेवा, अनाथालय में बच्चों की सेवा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य हमारी संस्था का होता हैं।