हिंदू समाज के सैकड़ों वर्षों के संघर्ष और लाखों रामभक्तों के बलिदान के पश्चात् श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम पौष शुक्ल द्वादशी (२२ जनवरी २०२४) को आयोजित किया गया। इस समारोह में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या पधारे ।
राम शरद कोठारी स्मृति संघ को इस भव्य समारोह में अयोध्या धाम की पावन धरती पर एक सेवा शिविर आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । १५ दिवसीय इस सेवा शिविर में चाय, सुहाली, शर्बत, अल्पाहार, भोजन की अतुलनीय व्यवस्था की गई। इस सेवा शिविर के माध्यम से लाखों भक्तों की सेवा कर संस्था के सभी कार्यकर्ता धन्य हुए।